नयी दिल्ली 29 मई (लाइव 7) भारत ने अमेरिका में छात्रों के वीसा आवेदनों को रोके जाने के फैसले काे अमेरिकी प्रशासन का संप्रभु फैसला बताया और कहा कि अमेरिकी प्रशासन को गुणदोष के आधार पर इस मामले को देखना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत के तीन लाख 30 हजार छात्र अमेरिका में हैं। अमेरिकी प्रशासन के वीसा को लेकर नये दिशानिर्देश आये हैं। भारत सरकार इन पर पैनी नज़र रखे है। वीसा नीति किसी भी देश का संप्रभु निर्णय होता है। हमारा मानना है कि छात्रों के वीसा आवेदनों को मेरिट यानी गुणदोषों के आधार पर देखा जाना चाहिए।
‘वीसा नीति अमेरिका का संप्रभु फैसला’
Leave a Comment
Leave a Comment

