नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (लाइव 7) सोनी सब के शो वीर हनुमान में बाली और सुग्रीव का किरदार निभा रहे माहिर पंधी ने कहा कि यह शो भगवान हनुमान पर आधारित बाक़ी शो से अलग है क्योंकि हमने इसमें हनुमान के जीवन में होने वाली हर छोटी और बड़ी घटनाओं को दिखाने की कोशिश की है।
भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वीर हनुमान के कलाकार महिर पंधी (बालि और सुग्रीव की भूमिका में) और हिमांशु सोनी (भगवान विष्णु की भूमिका में) एक प्रेस लाइव 7 के लिये राजधानी पहुंचे।शो में बालि और सुग्रीव की भूमिका निभा रहे माहिर पांधी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “बालि और सुग्रीव जैसे दो विपरीत पात्रों को निभाना मेरे लिए एक गहन और समृद्ध अनुभव रहा है।”
शो में भगवान विष्णु का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी ने शूटिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में संवाद एजेंसी यूनीलाइव 7 को बताया, हर शो की शूटिंग के दौरान चुनौतियां तो आती ही हैं खैर, आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि अब लोगों की तकनीकी समस्या उतनी नहीं झेलनी पड़ती है लेकिन हां एक चुनौती थी जिसके साथ काम करना मुश्किल हुआ वह यह थी कि किसी भी भगवान का किरदार निभाने के लिए भारी कपड़े और ज्वेलरी पहनने पड़ते हैं जो हमारे लिए शुरुआत में थोड़े मुश्किल थे पर भगवान पर हमारी जो आस्था थी और काम को लेकर जो समर्पण था उसके सामने हमने इसे भी पार कर लिया।”
उल्लेखनीय है कि शो वीर हनुमान छोटे मारुति की रोमांचक कहानियों से दर्शकों को लुभा रहा है। इसमें वह अपनी अलौकिक शक्तियों और उद्देश्य की खोज पर निकलते हैं। मारुति के बचपन की इन कहानियों में उनकी चंचलता, साहस और माता-पिता के प्रति उनकी भक्ति को दिखाया जाएगा। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सात से 12 अप्रैल तक विशेष महा एपिसोड दिखाया जायेगा। वीर हनुमान हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।
समीक्षा
लाइव 7