नयी दिल्ली, 28 अगस्त (लाइव 7) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार गुरुवार को रांची में 18ें दिव्य कला मेले का उद्घाटन करेंगे, यह मेला 11 दिन तक चलेगा और इसमें देश भर के दिव्यांगजनों की हस्तकला और उद्यमशीलता देखने को मिलेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह मेला 29 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगा। अपने तरह के इस अनूठे आयोजन में पूरे देश से दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों की असाधारण प्रतिभा और उद्यमशीलता को प्रदर्शित किया जाएगा। दिव्य कला मेला केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
वीरेन्द्र कुमार गुरुवार को रांची में करेंगे 18वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन
Leave a comment
Leave a comment