विशेष अदालत ने दिया केजरीवाल की रिहाई का आदेश

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (लाइव 7) दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुकदमे में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से सशर्त जमानत मिलने के बाद विशेष अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।
श्री केजरीवाल की ओर से उनके अधिवक्ता द्वारा 10 लाख रुपए के जमानती बॉन्ड दाखिल करने की तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद राकेश स्याल की विशेष अदालत ने रिहाई संबंधी आदेश पारित किया।
अदालत ने अधिवक्ता की इस गुहार को भी स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने श्री केजरीवाल की रिहाई संबंधी आदेश विशेष संदेशवाहक द्वारा तत्काल तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजने की मांग की थी।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment