‘वित्त विधेयक में पेंशनभोगियों संबंधी प्रावधान भेदभाव-कारक’

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 07 अप्रैल (लाइव 7) भारतीय पेंशनर्स मंच ने वित्त विधेयक में पूर्व और नवीन पेंशनर्स के बीच सेवानिवृत्ति की तिथि के आधार पर अंतर कर सकने वाले प्रावधान को भेदभाव उत्पन्न करने वाला करार देते हुये कहा है कि यह उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरुद्ध भी है।
मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष वी एस यादव ने यहां एक बयान में कहा कि उन्होंने इस विसंगति की तरफ ध्यान आकृष्ट कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि यह डी एस नकारा बनाम भारत सरकार के वर्ष 1982 में दिये गये उच्चतम न्यायालय के फैसले के भी विरुद्ध है।

Share This Article
Leave a Comment