वायु सेना के माल वाहक विमान एएन-32 की बागडोगरा में आपात लैंडिंग

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 07 मार्च (लाइव 7) वायु सेना के लड़ाकू विमान जगुआर के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद ही वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 के शुक्रवार को बागडोगरा में आपात स्थिति में उतरने की खबर है।
वायु सेना के प्रवक्ता ने मालवाहक विमान ए एन 32 की लैंडिंग के दौरान गड़बड़ी होने की पुष्टि की है लेकिन इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि विमान के चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
प्रवक्ता ने कहा, “पुष्टि हो गई है कि एएन-32 विमान से जुड़ी कोई घटना हुई है। विमान को घटनास्थल से ब द किया जा रहा है। विमान का चालक दल सुरक्षित है।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार शाम को वायु सेवा का लड़ाकू जगुआर विमान नियमित उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान का पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए बचाने में सफल रहा।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment