वक्फ विधेयक से सम्बद्ध जेपीसी सदस्यों ने बिरला को लिखा पत्र

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (लाइव 7) वक़्फ़ संशोधन विधेयक से सम्बद्ध संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल विपक्षी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुये लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख कर कहा है कि वह समिति की बैठकों में पारदर्शिता के लिये समिति के अध्यक्ष को निर्देशित करें।
श्री बिरला को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा तथा संसदीय समिति की मर्यादा के लिये समिति की बैठकों में पारदर्शिता जरूरी है और सदस्यों के संवैधानिक हक़ की इसमें रक्षा की जानी चाहिये। सदस्यों ने कहा है कि अध्यक्ष ने 27 जनवरी को जो बैठक रखी है, उसे स्थगित किया जाना चाहिये ताकि सदस्यों को पिछली बैठकों में पक्षकारों से हुए संवाद के जवाब समझने का मौका मिल सके।

Share This Article
Leave a Comment