नयी दिल्ली,01 अक्टूबर (लाइव 7) ‘लद्दाख एपेक्स बॉडी’और ‘कारगिरल डेमोक्रेटिक अलायंस’ सहित विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और इसे भारतीय संविधान की छठी अनुसूचि में शामिल करने की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “हमारे प्रतिनिधि केंद्र शासित प्रदेशों को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और भारतीय संविधान की छठी अनुसूचित में शामिल करने सहित चार मागों को लेकर पद यात्रा पर निकले थे। वे दुर्गम रास्तों और विषम परिस्थियों का सामने करते हुए करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली की सीमा पर पहुंचे, लेकिन यहां पर पुलिस ने उन्हें दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर दिया था।”
‘लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने तक जारी रहेगा सघर्ष’
Leave a comment
Leave a comment