नयी दिल्ली, 08 जनवरी (लाइव 7) वेदांता समूह के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए लंदन के प्रतिष्ठित रिवरसाइड स्टूडियो का अधिग्रहण किया है। अब इसे ‘अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट’ के नाम से जाना जाएगा।
वेदांता समूह ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह सौ वर्ष पुराना सांस्कृतिक केंद्र लंदन की टेम्स नदी के उत्तरी तट पर स्थित है और इसे कला-संस्कृति का वैश्विक केंद्र माना जाता है। रिवरसाइड स्टूडियो का समृद्ध इतिहास दिग्गज कलाकारों के कार्यों से सजा हुआ है, जिनमें बीटल्स की रिकॉर्डिंग, डेविड बॉवी के प्रदर्शन, डारियो फो और डेविड हॉकनी जैसे महान कलाकारों की प्रस्तुतियां शामिल हैं।
श्री अग्रवाल का यह कदम उनकी ‘हर दिल में कला’ पहल के तहत लिया गया है, जो कला को सभी के लिए सुलभ बनाने और भारत एवं दुनिया के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का उद्देश्य रखती है। उन्होंने रिवरसाइड स्टूडियो को ऐसा केंद्र बनाने का संकल्प लिया है, जहां नवाचार और सांस्कृतिक विविधता फल-फूल सके।
रिवरसाइड के अधिग्रहण पर श्री अग्रवाल ने कहा, “मेरा मानना है कि कला सीमाओं को मिटाकर लोगों को जोड़ने और मानव अनुभव को समृद्ध करने की शक्ति रखती है। यह स्टूडियो भारतीय और वैश्विक कला-संस्कृति के प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख मंच बनेगा। मेरे नेतृत्व में स्टूडियो विविध प्रस्तुतियों, प्रदर्शनियों और सिनेमा स्क्रीनिंग की मेजबानी करेगा। इसके साथ ही यह स्थान सामाजिक परिवर्तन को प्रेरित करने वाली रचनात्मकता को भी बढ़ावा देगा।
उल्लेखनीय है कि अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगा और वैश्विक स्तर के कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और अन्य रचनात्मक व्यक्तियों को आकर्षित करेगा। भारतीय, ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को यहां अपने कार्यों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इस पहल से भारत की वैश्विक सांस्कृतिक प्रभावशीलता का विस्तार होगा।
लाइव 7
लंदन के रिवरसाइड स्टूडियो का नेतृत्व करेंगे अनिल अग्रवाल
Leave a Comment
Leave a Comment