रूस में यूक्रेन की ओर से किये गये ड्रोन हमले में दो लोग घायल : वोरोब्योव

Live 7 Desk

मास्को, 07 जून (लाइव 7) रूस में मास्को क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन की ओर से किये गये हमले में दो लोग घायल हुए हैं।
श्री वोरोब्योर ने टेलीग्राफ पर कहा, “वायु रक्षा प्रणाली ने मास्को क्षेत्र में दुश्मन के ड्रोन हमले को विफल कर दिया। पिछले 24 घंटे में ज़ारायस्क, ओडिंटसोवो, डोमोडेडोवो, इस्तरा और सोलनेचनोगोर्स्क क्षेत्र के ऊपर नौ ड्रोन को मार गिराया गया। इस्तरा में ड्रोन के टुकड़ों से दो नागरिक (एक पुरुष और एक महिला) घायल हो गए।”

Share This Article
Leave a Comment