रूसी क्रास्नोडार क्षेत्र पर ड्रोन हमले में पांच इमारतें क्षतिग्रस्त

Live 7 Desk

मॉस्को, 08 फरवरी (लाइव 7) रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले में पांच इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
गवर्नर वेनामिन कोंद्रतयेव ने यह जानकारी दी।
श्री कोंद्रायेव ने टेलीग्  पर लिखा, ‘आपराधिक कीव शासन ने एक और ड्रोन हमला किया। लक्ष्य स्लावयांस्की जिले में नागरिक सुविधाएं थीं। इस हमले से जब ड्रोन का मलबा गिरा, तो पांच इमारतों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं।’
उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समीक्षा,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment