नयी दिल्ली, 03 फरवरी (लाइव 7) संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सदन में जो बातें आज कही वे बहुत अपमानजनक हैं और उन्होंने संसद में देश का अपमान किया है और इसी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
श्री रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता का पद जिम्मेदारियां का होता है और श्री गांधी को जिम्मेदारी से अपनी बात कहनी चाहिए। उनका कहना था कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उनका उन्हें प्रमाण देना चाहिए। खुद अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें कई बार इसके लिए टोका और कहा भी था कि वह जो कुछ भी दावा कर रहे हैं उसका प्रमाण उन्हें देना होगा। उनका कहना था किसी भी बिरला को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष का नेता को जिम्मेदारी से अपनी बात रखनी चाहिए। संसद में कही गई उनकी बात तर्कसंगत हो और वह जो कुछ भी कहें उसे ऑथेंटिकेट किया जाना चाहिए। इस तरह की नयी परंपरा शुरू हो जाएगी और भविष्य में कोई भी नेता प्रतिपक्ष आएगा और जो मन करेगा वह कह कर चला जाएगा। उन्होंने जो कहा है उसे प्रमाणित करना चाहिए अन्यथा अध्यक्ष को उनके खिलाफ कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा चीन को लेकर के बात कही है। विपक्ष के नेता को इस तरह से बात करें तो ऐसा उन्होंने पहली बार देखा। इससे पहले 1962 तक चीन ने भारत की जमीन पर दो बार कब्जा किया है और उसे समय पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे इसलिए श्री गांधी को प्रधानमंत्री से माफी मांगने चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की संसद में देश का अपमान सहन नहीं किया जाएगा यह श्री गांधी को मालूम होना चाहिए।
सैनी
लाइव 7
राहुल ने संसद में किया देश का अपमान : रिजिजू

Leave a Comment
Leave a Comment