राष्ट्रीय ऊर्जा मेला युवाओं में नवोन्मेष और ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देगा : टाटा पावर

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 20 दिसंबर (लाइव 7) देश में ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी निजी कंपनी टाटा पावर ने आज कहा कि राष्ट्रीय ऊर्जा मेला युवाओं में नवोन्मेष और ज़िम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
टाटा पावर ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय ऊर्जा मेला 2024 का आयोजन किया, जिसमें देश भर के 10 राज्यों के 150 स्कूलों के 1000 से अधिक छात्र और शिक्षक नवोन्मेष और वहनीयता के लिए एकजुट हुए। इस मौके पर टाटा पावर के सीएचआरओ और सस्टेनेबिलिटी तथा सीएसआर प्रमुख हिमाल तिवारी ने कहा, “वहनीयता जागरूकता से शुरू होती है और राष्ट्रीय ऊर्जा मेला युवाओं में नवोन्मेष और ज़िम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के उल्लेखनीय महत्व पर ज़ोर देती है, जो देश भर के युवाओं को हरित, अपेक्षाकृत अधिक वहनीय भविष्य तैयार करने में योगदान के लिए सशक्त बनाती है।”

Share This Article
Leave a Comment