राज्यों के पास होगा टीबी दवा का छह महीने का भंडार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 21 दिसंबर (लाइव 7) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि राज्यों के पास पहले से ही टीबी की दवाओं का लगभग दो महीने का भंडार है और केंद्र कम से कम छह महीने की दवाओं का अग्रिम भंडार सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है।
श्री नड्डा ने यहां 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अभियान की प्रगति की निगरानी करने, अन्य मंत्रालयों और विभागों को शामिल करने और विधानसभाओं और विधान परिषदों के सदस्यों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भारत में वर्ष 2015 से वर्ष 2024 तक टीबी में कमी की दर 17.7 प्रतिशत है, जो वैश्विक औसत 8.3 प्रतिशत से दोगुनी है। पिछले 10 वर्षों में भारत में टीबी के कारण होने वाली मौतों में 21.4 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय अभियान 347 चिन्हित प्राथमिकता वाले जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा है, जहां व्यापक और नयी रोगी-केंद्रित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment