राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित नहीं हो: शिवराज

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 07 जनवरी (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं के लाभ स्थानीय किसानों को देने का आह्वान करते हुए कहा है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित नहीं होना चाहिए।
श्री चौहान ने मंगलवार को यहां किसानों से संवाद के अपने नियमित कार्यक्रम में दिल्ली राज्य के किसान संगठनों, किसान प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आए किसानों के साथ चर्चा में कहा कि दिल्ली की आप पार्टी सरकार को केंद्र सरकार की किसान कल्याण की योजनाएं लागू करनी चाहिए और किसानों को उनका लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं राज्य ही लागू करते हैं। दिल्ली में किसान हित में व्यवस्था परिवर्तन होना चाहिए। उन्होंने कहा , “ बहन आतिशी, राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में किसानों का अहित न करो।” चर्चा में किसानों ने श्री चौहान को अनेक गंभीर समस्याएं बताई।

Share This Article
Leave a Comment