नयी दिल्ली 10 दिसंबर (लाइव 7) रूस की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सैन्य और तकनीकी सैन्य सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 21वें सत्र के इतर हुई इस मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
श्री सिंह ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने विश्वाश व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयास उल्लेखनीय परिणामों का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
बैठक के दौरान श्री सिंह ने कहा, “हमारे देशों के बीच दोस्ती सबसे ऊंचे पर्वत से भी ऊंची और सबसे गहरे महासागर से भी अधिक गहरी है।” उन्होंने कहा कि भारत हमेशा अपने रूसी दोस्तों के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगा।
अशोक
लाइव 7
राजनाथ ने पुतिन के साथ रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की
Leave a Comment
Leave a Comment