राजधानी में मिर्जा गालिब सम्मान कार्यक्रम रविवार से, सौरभ भारद्वाज करेंगे उदघाटन

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (लाइव 7) राजधानी में प्रख्यात शायर मिर्जा गालिब की याद में समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार को शुरू होगा जिसका उद्घाटन दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे।
सांस्कृतिक शाखा साहित्य की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार,दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक इकाई दिल्ली साहित्य कला परिषद और ग़ालिब मेमोरियल मूवमेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम- “ग़ालिब की याद में…” का उद्घाटन 15 दिसंबर को दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री।यह कार्यक्रम 15,18 और 19 दिसंबर होगा।

Share This Article
Leave a Comment