रबी की बुआई का रकबा 428 लाख हेक्टेयर के पार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 02 दिसंबर (लाइव 7) मौजूदा वर्ष में रबी की बुआई का रकबा 428 लाख हेक्टेयर से पार हो गया है जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवघि तक यह आंकडा 411.80 लाख हेक्टेयर रहा था।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ाें में कहा कि अभी तक गेंहू का रकबा 200.35 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि पिछले वर्ष यह इसी अवधि में 187.97 लाख हेक्टेयर रहा था। दलहन का रकबा भी 108.95 लाख हेेक्टेयर रहा है जो पिछले वर्ष 105.14 लाख हेक्टेयर था।

Share This Article
Leave a Comment