मोदी से मिले योगी आदित्यनाथ

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (लाइव 7) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकत की।
यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। प्रधामंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी की है।
आधिकारिक रूप से इस मुलाकात का कोई ब्योरा नहीं दिया गया है लेकिन समझा जाता है कि श्री योगी ने प्रधानमंत्री को मुलाकात के दौरान राज्य के अन्य विषयों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजनों की तैयारियों की ताजा स्थिति की जानकारी दी।
श्री योगी महाकुंभ की तैयारियों को लेकर दो दिन से प्रयाग में थे। उनका वहां का दौरा आज ही समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने वहां महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवतीनंदन बहुगुणा की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया ।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment