मोदी सरकार की नीतियों से जम्मू कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन गया :शाह

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 25 मार्च (लाइव 7) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार की नीतियों से जम्मू कश्मीर में अलगाववाद खत्म हाेकर, इतिहास बन गया है।
श्री शाह ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा , “ कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है। मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है। हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के सपने की बड़ी जीत है।”
उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने हाल ही में राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए भी कहा था कि केन्द्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 समाप्त किये जाने के बाद से शांति और विकास के एक नये युग की शुरूआत हुई है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment