मोदी शुक्रवार को राजधानी में ग् ीण भारत महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, 09 जनवरी तक चलेंगे कार्यक्रम

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 03 जनवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित ग् ीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार सुबह करीब 10:30 बजे इस कार्यक्रम में श्री मोदी वहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। ग् ीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक का एक उत्सव बताया गया है। यह महोत्सव 04 से 09 जनवरी तक ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक लचीले ग् ीण भारत का निर्माण’ विषय और आदर्श वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बने’ के साथ आयोजित किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment