मोदी शुक्रवार को दिल्लीवालों को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात: सचदेवा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 02 जनवरी (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है और वह शुक्रवार को दिल्ली के लोगों को कई नयी सौगात देंगे।
श्री सचदेवा ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक्सप्रेसवे का एक जाल बिछाया है। शहरी विस्तार सड़क (यूईआर)-2 हो, द्वारका एक्सप्रेसवे हो, मेरठ एक्सप्रेसवे हो, पूर्वी-पश्चिमी एक्सप्रेसवे हो, मेरठ एक्सप्रेसवे हो, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो, इस सभी से दिल्ली को काफी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि नव वर्ष के दिन कर्त्तव्य पथ पर 02 लाख से अधिक लोग घूमने के लिए गए।

Share This Article
Leave a Comment