मोदी कल पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 22 मई (लाइव 7) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर क्षेत्र को अवसरों की भूमि बनाने, वैश्विक तथा घरेलू निवेश को आकर्षित करने, प्रमुख हितधारकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को यहां ‘उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दो दिन के शिखर सम्मेलन में मंत्रिस्तरीय सत्र, बिजनेस-टू-गवर्नमेंट सत्र, बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें, स्टार्टअप और निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार तथा केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा की गई नीति और संबंधित पहलों की प्रदर्शनियाँ आयोजित की जायेंगी।

Share This Article
Leave a Comment