मोदी कल करेंगे ग् ीण भारत महोत्सव का शुभारंभ

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 03 जनवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां भारत मंडपम में चार दिवसीय ग् ीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर श्री मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। ग् ीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए, महोत्सव चार से नौ जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसका विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग् ीण भारत का निर्माण’ और आदर्श वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ है।

Share This Article
Leave a Comment