मुखी तेल और सोया रिफाइंड में उबाल; अधिकांश दालें सस्ती

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 01 दिसंबर (लाइव 7) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में  मुखी तेल और सोया रिफाइंड 1393 रुपये प्रति क्विंटल तक उबल गया जबकि अधिकांश दालें सस्ती रही वहीं चावल के भाव चढ़ गए।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा सप्ताहांत पर 483 रिंगिट उबलकर 5270 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.94 सेंट की गिरावट के साथ 41.84 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

Share This Article
Leave a Comment