मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने का सरकार ने दिया आश्वासन

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 02 दिसम्बर (लाइव 7) सरकार ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आज बंगलादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में तोड़फोड़ पर अफसोस जाहिर किया है और राजधानी स्थित उच्चायोग एवं अन्य शहरों में स्थित मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि अगरतला में आज बंगलादेश सहायक उच्चायोग के परिसर में तोड़फोड़ की आज हुई घटना बेहद अफसोसजनक है। किसी भी परिस्थिति में राजनयिक और वाणिज्य दूतावास संपत्तियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
बयान में कहा गया कि सरकार नयी दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग और देश में उनके उप/सहायक उच्चायोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
  अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment