नयी दिल्ली 20 दिसंबर (लाइव 7) सरकार ने वर्ष 2025 के लिए मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी क्रमश 11582 रुपये और 12100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति में इस आशय के प्रस्ताव का निर्णय लिया।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों के मूल्य में क्रमश 121 प्रतिशत और 120 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
वर्ष 2014 में मिलिंग कोपरा का मूल्य 5250 और बॉल कोपरा का मूल्य 5500 रुपये प्रति क्विंटल था।
सरकार ने 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अनिवार्य फसलों का एमएसपी अखिल भारतीय औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय किया जाएगा।
उच्च एमएसपी न केवल नारियल उत्पादकों के लिए बेहतर पारिश्रमिक रिटर्न सुनिश्चित करेगा, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोपरा उत्पादन का विस्तार करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी करेगा।
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ मूल्य समर्थन योजना के तहत कोपरा और छिलके रहित नारियल की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।
.
लाइव 7
मिलिंग व बॉल कोपरा का एमएसपी क्रमश: 11582 और 12100 रुपये प्रति क्विंटल
Leave a Comment
Leave a Comment