मारूति सुजुकी के मानद अध्यक्ष ओसामु सुजुकी का निधन

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 27 दिसंबर (लाइव 7) वाहन निर्माता जापानी कंपनी सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार एवं यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक और मानद अध्यक्ष ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
मारूति सुजुकी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये श्री सुजुकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कंपनी ने कहा है कि श्री सुजुकी एक दूरदर्शी नेता थे, जिनके उल्लेखनीय योगदान ने वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग को आकार दिया। भारत में, उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने विजन के साथ श्री सुजुकी ने लाखों भारतीय परिवारों को किफायती, विश्वसनीय, कुशल और अच्छी गुणवत्ता वाले वाहनों से सशक्त बनाकर भारत को पहियों पर लाने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके नेतृत्व में, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने जापानी विनिर्माण और कार्य प्रथाओं को अपनाया, जिन्हें टीमवर्क, उत्पादकता और लागत प्रभावशीलता के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
कंपनी ने कहा “श्री सुजुकी की विरासत मारुति सुजुकी और भारत में पूरे ऑटोमोटिव समुदाय में हम सभी के लिए प्रेरणा के रूप में जीवित रहेगी। मोबिलिटी के माध्यम से लोगों के जीवन में मुस्कान लाने का उनका जुनून हमेशा याद रखा जाएगा। इस संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों, व्यापारिक साझेदारों और सहकर्मियों के साथ हैं।”
शेखर
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment