मांडविया ने नया एंथम और रक्षा खडसे ने मैस्कॉट का किया अनावरण

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 18 मार्च (लाइव 7) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का एंथम और खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने मैस्काॅट का अनावरण किया।
आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में फिट इंडिया कार्निवल के मौके पर श्री मांडचिया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स का एंथम तथा खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने मैस्कॉट ‘उज्ज्वला’ अनावरण किया। ‘उज्ज्वला’ का डिजाइन दिल्ली की गौरैया से प्रेरित है, जो शहर के गौरव और जुझारूपन का प्रतीक है। विलुप्त होने के कगार पर पहुँच चुके पक्षी की तरह, ‘उज्ज्वला’ पैरा एथलीटों का प्रतीक है, जो लचीलापन और दृढ़ता का प्रतीक भी हैं।

Share This Article
Leave a Comment