नयी दिल्ली, 11 मार्च (लाइव 7) देश में निर्यात संघों के शीर्ष निकाय फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और भारत के निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से यहां मंगलवार को ‘शीट्रेड्स इंडिया हब’ पहल शुरू किया।
फियो ने यह पहल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र (आईटीसी) के सहयोग और ब्रिटेन सरकार के शीट्रेड्स कॉमनवेल्थ प्लस कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता से शुरू की है। फियो इस तरह वैश्विक स्तर पर 20वें शीट्रेड्स हब का आधार बना है। इस पहल का उद्घाटन करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि आईटीसी शेट्रेड्स इंडिया हब के सहयोग से ट्रेड कनेक्ट प्लेटफॉर्म महिलाओं के नेतृत्व वाली निर्यात वृद्धि को बढ़ावा देने में और मदद करेगा।
महिला उद्यमियों को निर्यात कारोबार में प्रोत्साहित करने के लिए फियो की ‘शीट्रेड्स इंडिया हब’ सुविधा

Leave a Comment
Leave a Comment