महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में ट्रक हादसे में चार किशोरों की मौत

Live 7 Desk

गढ़चिरौली ,07 अगस्त (लाइव 7) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज एक ट्रक ने छह किशोरों को कुचल दिया जिसमें से चार की मौत हो गई एवं अन्य दो को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया यह हादसा गढ़चिरौली-आर्मोरी मार्ग पर आज सुबह 5.10 बजे कटली गाँव से लगभग एक किलोमीटर दूर हुआ, जहां ये किशोर सड़क किनारे एक जगह एकत्र होकर व्यायाम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सभी छह किशोर हमेशा की तरह सुबह की सैर पर गए थे और व्यायाम कर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने गढ़चिरौली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृत बच्चों के नाम टिंकू नामदेव भोईर (14) , तन्मय बालाजी मानकर (16) दूषण दुर्योधन मेश्  (14) और तुषार राजेंद्र मरभाटे (14) सभी कटली निवासी थे।
ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग् ीणों ने विरोध में राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया।
सूत्रों ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है।
  जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment