नयी दिल्ली, 02 जनवरी (लाइव 7) कांग्रेस से सम्बद्ध छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नये कॉलेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग करते हुए कहा है कि डॉ. सिंह को सम्मानित करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं का नामकरण उनके नाम पर किया जाना चाहिए।
कांग्रेस छात्र इकाई के प्रवक्ता रवि पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने श्री मोदी को पत्र लिखकर देश की शिक्षा प्रणाली में डॉ. सिंह के ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) और देशभर में आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे प्रमुख संस्थानों की स्थापना की है।
मनमोहन सिंह के नाम पर डीयू के नये कॉलेज का नामकरण करने की मांग
Leave a Comment
Leave a Comment