भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव: डॉ़ पाॅल

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 06 सितंबर (लाइव 7) नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ़ वी के पॉल ने कहा है कि भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव हो रहे हैं और एक मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बढती उम्र के बोझ को कम करने के लिए एक उच्च प्राथमिकता है।
डाॅ़ पाॅल ने शुक्रवार को यहां “स्वास्थ्य सेवा तक सार्वभौमिक पहुंच: डिजिटल समाधान” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवा तंत्र को मजबूत करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल समाधान अधिकारों और समावेशिता के दायरे में होने चाहिए और जीवन को आसान बनाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहिए तथा जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के महासचिव भरत लाल भी मौजूद थे।
डॉ. पॉल ने कहा कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से इसी काेविन मॉडल को दोहराना चाहती है।
सत्या,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment