भारत ने ट्रूडो की टिप्पणियों को खारिज किया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (लाइव 7) भारत ने लाओस में 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से की गई टिप्पणियों को खारिज कर दिया है।
सूत्रों ने आज यहां स्पष्ट किया कि वियनतिएन में श्री मोदी और श्री ट्रूडो के बीच कोई ठोस चर्चा नहीं हुई।सूत्रों ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि कनाडा की धरती पर भारत विरोधी खालिस्तानी गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जाएगी और कनाडाई क्षेत्र से भारत के खिलाफ हिंसा, उग्रवाद और आतंकवाद की वकालत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो अब तक नहीं हो सका है।

Share This Article
Leave a Comment