नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (लाइव 7) भारत और चीन के बीच सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की 23वीं बैठक बुधवार को चीन की राजधानी बीजिंग में होगी।
विदेश मंत्रालय ने आज रात यहां यह घोषणा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और भारत-चीन सीमा प्रश्न पर भारत के विशेष प्रतिनिधि (एसआर) अजीत डोभाल 18 दिसंबर को अपने चीनी समकक्ष चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बीजिंग में एसआर लेवल की 23वीं बैठक करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विगत 23 अक्टूबर को रूस के कज़ान में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान बनी सहमति के अनुसार दोनों विशेष प्रतिनिधि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति के प्रबंधन पर चर्चा करेंगे और सीमा प्रश्न का निष्पक्ष, उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तलाशेंगे।
.
लाइव 7
भारत, चीन सीमा मसले पर होगी एसआर लेवल की लाइव 7
Leave a Comment
Leave a Comment