भारत आतंकी ढांचे पर प्रहार कर रहा है ना कि सैन्य ठिकानों पर

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 17 मई (लाइव 7) विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि आपरेशन सिन्दूर शुरू होने से पहले नहीं बल्कि बाद में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी कि भारत आतंकी ढांचे पर प्रहार कर रहा है ना कि सैन्य ठिकानों पर।
विदेश मंत्रालय के प्रचार विभाग ने आज यहां एक बयान जारी करके कहा, ‘विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा था कि हमने शुरुआत में ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, जो स्पष्ट रूप से आपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है।’
बयान में कहा गया है कि इस कथन को गलत तरीके से बताया जा रहा है कि आपरेशन शुरू होने से पहले चेतावनी दी गई थी। इस तरह से तथ्यों की पूरी तरह से गलत व्याख्या की जा रही है।
  ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment