नवी मुंबई 19 दिसंबर (लाइव 7) कप्तान स्मृति मंधाना (77) और ऋचा घोष (54) रनों की आतिशी पारियों के बाद राधा यादव (चार विकेट) के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 60 रनों हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली हैं।
भारत के 217 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज और किआना जोसेफ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े। चौथे ओवर में सजीवन सजना ने किआना जोसेफ (11) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आठवें ओवर में राधा यादव ने हेली मैथ्यूज (25) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। शमैन कैंपबेल (17), डिएंड्रा डॉटिन (25) रन बनाकर आउट हुई । शिनेल हेनरी ने 16गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए तूफानी अंदाज में (43) रनों की पारी खेली। इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज को कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। नरिसा क्राफ़्टन (9), आलिया ऑलेन (6), शबीका गजनबी
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से हराया

Leave a Comment
Leave a Comment