भारतीय नागरिकों को लीबिया की यात्रा से बचने की सलाह

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 06 अगस्त (लाइव 7) विदेश मंत्रालय ने लीबिया में इस समय सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को भारतीय नागरिकों को वहां की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की नयी सलाह दी है।
मंत्रालय ने लीबिया के बारे में 23 मई 2016 की प्रेस विज्ञप्ति में आंशिक संशोधन करते हुए भारतीय नागरिकों पर वहां की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया है। संशोधित प र्श में लीबिया में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को लीबिया की गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि इस समय लीबिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वहां सावधानी से रहे, सड़क मार्ग से एक प्रांत से दूसरे प्रांत की यात्रा से बचें और किसी आपातकालीन स्थिति में फंसने पर त्रिपोली में भारतीय दूतावास से फोन नंबर 218943992046 पर संपर्क में रहें।
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment