भाजपा कोई बहाना बनाए बिना अपने सारे वादे पूरा करे : आप

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (लाइव 7) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि आप की सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक मजबूत आर्थिक विकास का बजट सौंपकर जा रही है इसलिए वह कोई बहाना बनाए बिना अपने सारे वादे पूरा करे।
आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय दिल्लीवालों से कई वादे किए थे। उन्होंने मोदी की गारंटी कहकर लोगों में पर्चा बांटा था। इसमें पहला वादा है कि दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। भाजपा ने बार-बार यह कहा था कि जैसे ही सरकार बनेगी तो कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देने पर निर्णय होगा और 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपए की पहली किस्त आ जाएगी।अब भाजपा के सूत्रों के हवाले से हमें पता चला है कि न सिर्फ 2500 रुपए हर महीने, बल्कि भाजपा ने जो बाकी वादे किए थे, उनको पूरा करने का उसका कोई इरादा नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment