नयी दिल्ली, 09 जनवरी (लाइव 7) दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास न तो कोई मुख्यमंत्री का चेहरा और ना ही दिल्लीवालों के लिए कोई योजना है।
सुश्री आतिशी ने गुरुवार को गोविंदपुरी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास दिल्ली में न तो कोई मुख्यमंत्री का चेहराहै, न कोई एजेंडा है और ना ही दिल्लीवालों के लिए कोई योजना है। दिल्ली की जनता देख रही है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में काम करके कैसे उनकी जिंदगी सुधारी है, जबकि भाजपा ने गाली गलौज के अलावा कुछ काम नहीं किया।
भाजपा के पास नहीं है मुख्यमंत्री का चेहरा: आतिशी
Leave a Comment
Leave a Comment