बेसहारा लोगों को आश्रय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सूद

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 08 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार दिल्ली सभी बेसहारा लोगों को आश्रय देने के साथ साथ जीवन यापन के लिये जरूरी मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री सूद ने आज दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा द्वारका में संचालित छड़ नाईट शेल्टर का आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डुसिब) के सीईओ, इंजीनियर तथा रखरखाव करने वाली संस्था को निर्देश दिए की इन सभी नाइट शेल्टर में रहने वाले बेघरों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ पानी, टॉयलेट, मौसम अनुसार बिस्तर, लाइट तथा इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे और कूलर की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment