बी साई सुदर्शन ऑरेंज, प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप से सम्मानित

Live 7 Desk

अहमदाबाद 04 जून (लाइव 7) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की समाप्ति के बाद टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को ऑरेंज और इसी टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सर्वाधिक विकेट लेने पर पर्पल कैप से सम्मानित किया गया है।
गुजरात टाइटंस की टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन उसके बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 759 रन बनाकर शीर्ष पर रहे और उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया। वहीं दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन से 42 रन पीछे रहे। हालांकि मंगलवार रात फाइनल में 42 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 657 रन बनाये वह ऑरेंज कैप तालिका में तीसरा स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर कप्तान के कप्तान शुभमन गिल 650 रन रहे जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श ने 627 रनों के साथ इस तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया।

Share This Article
Leave a Comment