नयी दिल्ली,12 अक्टूबर (लाइव 7) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 13 से 17 अक्टूबर तक जिनेवा में होने वाली अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की149 वीं सभा में संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार श्री बिरला “अधिक शांतिपूर्ण एवं सतत भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग” विषय पर सभा को संबोधित करेंगे।
वह आईपीयू के संचालन परिषद की बैठकों में भी हिस्सा लेंगे और सोमवार को जिनेवा में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे।इसके अलावा, इस सभा से इतर लोकसभा अध्यक्ष अन्य देशों के अपने समकक्षों से भी मुलाकात करेंगे।
उनके साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश सिंह, दोनों सदनों के महासचिव और संसद सदस्य भी शामिल हैं।
आईपीयू में 180 संसद सदस्य और 15 सहयोगी सदस्य शामिल हैं। सदस्यों में चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे बड़े देशों के साथ-साथ काबो वर्डे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देशों के सांसद भी शामिल हैं।
,
लाइव 7