बाजारोन्मुख आर्थिक सुधारों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे मनमाेहन सिंह

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 26 दिसंबर (लाइव 7) अविभाजित भारत में एक सामन्य परिवार से निकल देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश की आर्थिक नीति के उदारीकरण के लिए हमेशा याद किये जायेंगे।
डॉ. सिंह ने अपनी लम्बे करियर में देश के विभिन्न शीर्ष पदों पर सेवाएं दीं, जिनमें अध्यापन से लेकर वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं। उन्नीस सौ नब्बे के दशक के प्रारम्भ में प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव के वित्त मंत्री के रूप में डॉ. सिंह ने अपनी सेवाएं दी थी और भारत को आर्थिक उदारीकरण की राह पर लाने और आगे बढ़ाने में महती भूमिका निभायी थी। प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में सूचना के अधिकार और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग् ीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) और खाद्य सुरक्षा कानून जैसे बड़े कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये।

Share This Article
Leave a Comment