बच्चों के टैलेंट में भाषा और क्षेत्र कभी बाधा नहीं बन सकता: रेसुल पूकुट्टी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,23 मार्च (लाइव 7) फ़िल्म साउंड डिजाइनर एवं अकादमी अवार्ड विजेता रेसुल पूकुट्टी ने कहा कि बच्चों के टैलेंट में उनकी भाषा और उनका क्षेत्र कभी बाधा नहीं बन सकता है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेसुल पूकुट्टी ने कहा, हर बच्चे में एक कला होती है,जिसको ढूंढना पहचानना एक गुरु का काम होता है। हर बच्चे में अलग अलग प्रतिभायें होती हैं, उनकी प्रतिभा को पहचानने, उसको तरासने का काम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स संस्थान करेगी।

Share This Article
Leave a Comment