फिल्म जाट से विनित कुमार सिंह के किरदार का खुलासा

Live 7 Desk

मुंबई, 21 मार्च (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता विनित कुमार सिंह की आने वाली फिल्म जाट से उनके किरदार सोमुलु का खुलासा हो गया है।

फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा के किरदार रणतुंगा के खुलासा के बाद निर्माताओं ने एक और जबरदस्त रहस्योद्घाटन किया है। निर्माताओं ने इस फिल्म से विनित कुमार सिंह के किरदार सोमुलु का खुलासा कर दिया है, जो रणतुंगा का भाई है और जाट के लिए उतना ही खतरनाक है।

विनेत कुमार सिंह, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, फिल्म जाट में सोमुलु की भूमिका में नजर आएंगे। इस किरदार को निर्दयी और खतरनाक बताया जा रहा है, जैसा रणतुंगा है।

गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनित कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा की अहम भूमिका है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment