प्रशासनिक अधिकारियों पर भारद्वाज- आतिशी का बयान विरोधाभाषीः सचदेवा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 28 मार्च (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा की समितियों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिये जाने को लेकर दिये गये बयान के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की निंदा की है।
श्री सचदेवा शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर श्री भारद्वाज और उन्हीं की सहयोगी नेता आतिशी की विरोधाभासी बयानबाजी स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने कहा कि 2015 से 2024 के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने अनेक अधिकारियों के विरुद्ध विधानसभा की समितियों में मनगढ़ंत आरोप लगा कर शिकायतें दर्ज की थीं। केजरीवाल शासन में विधानसभा समितियों में अधिकारियों पर मामले दर्ज करने का जनहित से कोई लेना- देना नहीं था। उनका मकसद अधिकारियों पर ‘आप’ नेताओं के असंवैधानिक निर्देश मानने का दबाव बनाना था।

Share This Article
Leave a Comment