प्रधानमंत्री ने खो-खो विश्वकप जीतने पर भारतीय महिला टीम को दी बधाई

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 19 जनवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को खो-खो विश्वकप जीतने पर भारतीय महिला टीम को दी बधाई।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई। यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है।
इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है। उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।”
श्री मोदी इस संदेश के साथ महिला विश्वकप जीतने वाली भारतीय खो-खो टीम की जश्न मनाते हुए तस्वीर भी साझा की।
उल्लेखनीय है कि आज भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेला का प्रदर्शन करते हुए नेपाल पर दबदबा बनाते हुए 78-40 के स्कोर के साथ खो-खो विश्वकप का खिताब जीता।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment