पोर्ट स्टेनली से केप टाउन के लिए रवाना हुई तारिणी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 06 मार्च (लाइव 7) समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने निकली नौसेना की दो महिला अधिकारियों की नौका तारिणी पोर्ट स्टेनली से अगले चरण में केप टाउन के लिए रवाना हो गयी है।
नौसेना के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि नाविका सागर परिक्रमा के तहत तारिणी गत 18 फरवरी को पोर्ट स्टेनली पहुंची थी। नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा अपनी नौका तारिणी में ऐतिहासिक परिक्रमा के लिए निकली हैं। यह यात्रा समुद्री अन्वेषण में भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक है।
प्रवास के दौरान तारिणी के दल ने ड्रेक के मार्ग से गुजरते समय सबसे खतरनाक चरण के दौरान हुई खामियों को दूर करने के लिए नौका की मरम्मत और रखरखाव का काम किया। बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी और स्थानीय पर्यटक तारिणी को देखने के लिए आये। उन्होंने इन दोनों अधिकारियों से उनके चुनौतीपूर्ण अनुभवों और उपलब्धियों के बारे में बात की।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment