पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की इंडिया-फर्स्ट नीति और मेक इन इंडिया पहल की प्रशंसा की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 05 दिसंबर (लाइव 7) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘इंडिया फर्स्ट’ नीति और ‘मेक इन इंडिया’ पहल की प्रशंसा की और कहा कि इन नीतियों ने भारत के विकास में किस तरह योगदान दिया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि श्री पुतिन ने 15वें वीटीबी रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम में प्रधानमंत्री श्री मोदी की इंडिया फर्स्ट नीति और मेक इन इंडिया पहल की प्रशंसा की और विकास के लिए स्थिर माहौल को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन नीतियों ने भारत के विकास में किस तरह योगदान दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विनिर्माण को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई मेक इन इंडिया पहल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Share This Article
Leave a Comment